क्रिस लिन और मैक्सवेल की आकर्षक पारी की मदद
से आज हुए त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला के तीसरे मैच ऑस्ट्रेलिया ने
इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया है।
सीरीज में अभी तक हुए सभी मैच जीतकर
ऑस्ट्रेलिया,
अंकतालिका में सबसे ऊपर बिराजमान है। इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार दूसरी
जीत है।
सीरीज की तीसरी टीम न्यूज़ीलैंड की है, जो
फिलहाल अंकतालिका में सबसे नीचे है।
मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 138
रनों का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ख़राब रही और उसका पहला विकेट डेविड
वार्नर के रूप में 2 ही रन पर गिर गया। इसके बाद क्रिस लिन ने
ताबड़तोड़ रन बनाते हुए टीम का स्कोर 5 ओवर में 50 तक
पहुंचा दिया। 51 रन के कुल स्कोर पर क्रिस लिन 19
गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान लिन ने 4
चौके और 2 छक्के जड़े। क्रिस के बाद पिछले मैच के शतकवीर ग्लेन मैक्सवेल ने
मोर्चा संभाला और तेज रफ्तार से रन बनाए। मैक्सवेल ने 26 गेंदे
में 2 छक्के और तीन चौके की मदद से 39 रन
बनाये। हालांकि एक छोर पर सलामी बल्लेबाज आरसी शार्ट ने अपना विकेट संभाले रखा और
अंत तक नाबाद रहते हुए 33 गेंदों में 36 रन
बनाए। उनके अलावा आरोन फिंच ने अंत मे ताबड़तोड़ 20 रन
बनाए। ये रन उन्होंने 5 गेंदों में बनाये। इस दौरान फिंच ने 2 छक्के
और 2 चौके जड़े। ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 14.3 ओवर में
ही हासिल कर लिया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने मैच में टॉस जीता और
पहले गेंदबाजी का फैसला किया। डेविड वार्नर का यर फैसला तब सही साबित हुआ जब
इंग्लैंड ने अपने 3 विकेट 34 रन पर
ही गंवा दिये। इसके बाद मध्यक्रम में जोस बटलर ने टीम को संभाला और उपयोगी 46
रन बनाए। उनके अलावा सैम विलिंग्स (29) और जेम्स विंस (21)
ने भी अपना योगदान दिया। जिससे टीम 137 रन
बनाने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया के लिए केन रिचर्ड्सन ने 33 रन
देकर 3 विकेट झटके।
PICS CREDIT TO CRICKET COUNTRY
No comments:
Post a Comment