लगातार 3 मैच
हारने के बाद आखिरकार साउथ अफ्रीका को पहली जीत मिल गयी है। कल हुए सीरीज के चौथे
मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया है। अफ्रीका की इस
जीत के हीरो रहे हेंरिचज क्लासेन और डेविड मिलर। हालांकि डेविड मिलर को शुरू में
ही 2/3 जीवनदान मिले, लेकिन ये कहना भी गलत नही होगा कि साउथ
अफ्रीका को
किस्मत का भरपूर साथ मिला है।
भारत ने शिखर धवन के शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका
के सामने जीत के लिए 290 रनों का लक्ष्य रखा था। मगर अफ्रीका की पारी के दौरान ही बारिश ने मैच
में बाधा डाल दी थी, जिस वजह से साउथ अफ्रीका को 28
ओवरों में 202 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को
साउथ अफ्रीका ने डेविड मिलर (39) और क्लासेन ( नाबाद 43) की
मदद से 25.3 ओवर में 5 विकेट
खोकर ही हासिल कर लिया।
क्लासेन को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।
अब इस हार के साथ भारत को साउथ अफ्रीका में
साउथ अफ्रीका को एकदिवसीय सीरीज में हराने के लिए कुछ दिन का इंतजार और करना
पड़ेगा।
टीम इंडिया कल जब मैदान पर उतरी तो उसकी नज़र
साउथ अफ्रीका में पहली सीरीज जीत पर थी। कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले
बल्लेबाजी चुनी। रोहित शर्मा की खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रही। रोहित सिर्फ 5
रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए शिखर धवन और कोहली ने 158
रनों की साझेदारी की। शिखर धवन का ये 100वां मैच था और
इस मैच में उन्होंने अपने करियर की 13वीं सेंचुरी जड़ दी। हालांकि विराट
कोहली 75 रन बनाकर आउट हुए। अंत मे धोनी के नाबाद 42 रनों की
बदौलत भारत ने 289 का स्कोर खड़ा किया।
इस स्कोर के जबाब में साउथ अफ्रीका ने संभलकर
पारी की शुरुआत की। पहले विकेट के लिए अमला और मार्कराम ने 43
रन जोड़े। जब कप्तान आउट हुए तब ही बारिश ने मैच में खलल डाला। बारिश की वजह से
काफी देर तक खेल रुका रहा। जब मैच शुरू हुआ तो अफ्रीका को 28 ओवरों
में 202 का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को हासिल करने में टीम के सभी खिलाड़ियों
का योगदान रहा। डिविलियर्स ने भी 26 रनों की तेज पारी खेली।
No comments:
Post a Comment