Pages

Friday, February 02, 2018

जानिए! अंडर 19 वर्ल्ड कप के दिलचस्प आंकड़े...

कल फाइनल है, अंडर 19 वर्ल्ड कप। लिहाजा जान लीजिए कि अब तक इसमें किस टीम का बोलबाला रहा है, और कल के मैच में किस टीम का पलड़ा भारी है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल कल सुबह 6 बजे से 'बे ओवल' मैदान पर खेला जाना है। भारतीय टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में बहुत शानदार रहा है। टीम इंडिया अभी तक कोई मैच नही हारी है और सभी मैच बड़े अंतर से जीती है।

ऑस्ट्रेलिया भी लीग मैच में भारत के हाथों 100 रन से करारी हार झेल चुका है। आंकड़ो और प्रदर्शन के हिसाब से टीम इंडिया का कल के फाइनल में पलड़ा भारी है।

भारत के शुभमन गिल अब तक 5 मैचों की 4 पारियों में 341 रन बना चुके हैं जबकि अनुकूल रॉय 5 मैचों में 12 विकेट हासिल कर चुके हैं।

भारत ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को बुरी तरह हराकर फाइनल में प्रवेश किया है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल अफगानिस्तान को हराया था।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीम अब तक 3-3 बार वर्ल्ड कप जीत चुकीं है। अब की बार जो जीतेगा वो अंडर 19 वर्ल्ड कप का सबसे सफल देश होगा।

भारत लगातार दूसरी बार और कुल छटवीं बार अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। भारत तीन बार का चैंपियन है जबकि दो बार उपविजेता रहा है। पिछले वर्ल्ड कप में भारत को वेस्टइंडीज ने हराया था जबकि 2006 में पाकिस्तान ने फाइनल में हराया था।

ऑस्ट्रेलिया की टीम पांचवीं बार फाइनल में पहुंची है। ऑस्ट्रेलिया भी 3 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुका है जबकि एक फाइनल में उसे भारत ने हराया है।

अंडर 19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का उच्चतम स्कोर 480/6 है। ये स्कोर उसने 2002 में केन्या के खिलाफ बनाया है।
वहीं भारत का उच्चतम स्कोर 425/3 है। ये स्कोर भारत ने 2004 में स्कॉटलैंड के विरुद्ध बनाया है।

न्यूनतम स्कोर की बात करें तो भारत का न्यूनतम स्कोर 71 रन है जबकि ऑस्ट्रेलिया का 73 रन है। अंडर 19 वर्ल्ड कप का सबसे न्यूनतम स्कोर स्कॉटलैंड का है। 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्कॉटलैंड 22 रन पर सिमट गया था।

अंडर 19 में सबसे बड़ी जीत ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की है। ये जीत 430 रनों की है, केन्या के खिलाफ।
वहीं भारत के लिए सबसे बड़ी जीत स्कॉटलैंड के विरुद्ध 270 रनों की रही है।

अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन इयोन मोर्गन ने आयरलैंड की तरफ से खेलते हुए बनाये है। मोर्गन ने 13 मैचों में 606 रन बनाए हैं।
वहीं भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सरफराज खान ने बनाये हैं। सरफराज ने 12 मैचों में 566 रन बनाए हैं।

अंडर 19 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 191 रन हसिथा बोयगोद (श्री लंका) ने बनाया है।
वहीं भारत के लिए शिखर धवन ने 155 रनों की पारी खेली है।

अंडर 19 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक शिखर धवन और इंग्लैंड के जैक बर्नहम ने बनाये हैं। दोनों ने 3-3 शतक जड़े हैं।

जूनियर वर्ल्ड में सर्वाधिक विकेट मोसेस हेनरिक्स ने लिए है। ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने 13 मैचों मे 27 विकेट लिए है।
वहीं भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 14 मैचों में 26 विकेट झटके हैं।


कल मैच से पहले हम आपके सामने पेश करेंगे अभी तक खेले गये सभी अंडर 19 मुकाबलों से संबंधित आंकड़े, सिर्फ वर्ल्ड कप के नही। बने रहिये हमारे साथ!

No comments:

Post a Comment