Pages

Thursday, February 01, 2018

पहले ख़स्ता हाल, फिर कप्तान का कमाल


डरबन में चल रहे सीरीज के पहले मैच में  साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने जीतने के लिए 270 रनों का लक्ष्य रखा है।
एक समय साउथ अफ्रीका ने 134 के स्कोर पर 5 विकेट खो दिये थे। ऐसे संकट के समय से टीम के कप्तान डुप्लेसिस ने टीम को उबारा और शानदार शतक लगाया। डुप्लेसिस ने 6वें विकेट के लिए क्रिस मौरिस (37) के साथ मिलकर 74 रन जोड़े, इसके बाद सातवें विकेट के लिए आदिले फेलुकुवायो के साथ 56 रन जोड़े। कप्तान डुप्लेसिस ने 9वां शतक लगाते हुए 112 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 120 रन बनाए।
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम का फैसला ज्यादा असरदार साबित नही हुआ। 30 के स्कोर पर अमला 16 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हुए। इसके भारतीय स्पिनरों चहल और कुलदीप ने अफ्रीका के बल्लेबाजों को पिच पर टिकने ही नही दिया। कुलदीप यादव ने 34 रन देकर 3 विकेट जबकि चहल ने 45 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। इन दोनों गेंदबाज़ों के सामने अफ्रीका के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत के बाबजूद अपनी पारी को आगे नही ले जा सके। डिकॉक ने 49 गेंदों 34 रन, डुमिनी ने 18 गेंदों में 12 रन बनाए। अंत मे अंदिले फेलुकुवायो ने कप्तान का बेहतरीन साथ दिया और अंत तक नाबाद रहते हुए 33 गेंदों में 27 रन बनाए।
अफ्रीका ने 50 ओवरों में 269/8 रन बनाए।

No comments:

Post a Comment