Pages

Friday, February 16, 2018

सेंचुरियन में आज ठुकेगी आखिरी कील...



भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी मैच आज सेंचुरियन में शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा। 6 मैचों की सीरीज में भारत 4-1 से आगे है।

टीम इंडिया वनडे सीरीज पर पहले ही कब्जा कर चुकी है, लिहाजा ये मैच सीरीज के दृष्टिकोण से ज्यादा महत्वपूर्ण नही है, लेकिन भारतीय टीम इस मैच को जीतने में भी कोई कसर नही छोड़ना चाहेगी। टीम इंडिया सेंचुरियन के मैदान में आखिरी कील ठोंककर सीरीज को 5-1 से सील करने की कोशिश जरुर करेगी।

अगर भारत आज का मैच भी जीत लेता है तो सीरीज 5-1 से समाप्त हो जाएगी। वनडे सीरीज की शानदार जीत टेस्ट सीरीज में मिली हार को दबाने की कोशिश जरूर करेगी। वहीं अगर भारत हार भी गया तो उसको 4-2 की जीत में ही संतोष करना पड़ेगा।

इस मैच के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है, लिहाजा टीम इंडिया जीत के क्रम को बिगड़ना बिल्कुल भी नही चाहेगी।



इस अंतिम मैच में विराट कोहली के सामने उन खिलाड़ियों को भी परखने का मौका होगा, जो इस सीरीज में अभी तक नही खेल पाए हैं। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह लगातार भारत के लिए टेस्ट और वनडे में खेल रहे हैं, लिहाजा आज इस अनुपयोगी मैच में दोनों को आराम दिया जा सकता है। भुवनेश्वर की जगह श्रद्ल ठाकुर को मौका मिल सकता है। वहीं बल्लेबाजी में भी फेरबदल देखा जा सकता है। मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक को खिलाया जा सकता है। स्पिन जोड़ी में फेरबदल दिलचस्प होने वाला है क्योंकि दोनों ही स्पिनर चहल और कुलदीप का प्रदर्शन पूरी सीरीज में बेहतरीन रहा है। कहना गलत नही है कि इन्ही दोनों की वजह से टीम जीत रही है अगर आज के मैच में कोई एक न खेला तो जीत मुश्किल हो सकती है। हालांकि अक्सर पटेल अभी तक बेंच की ही शोभा बड़ा रहे हैं। उन्हें आज खिलाया जा सकता है।


सेंचुरियन मैदान की बात करें तो इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड ठीक-ठाक है। इसी मैदान पर सीरीज का दूसरा मैच भी खेला गया था, जिसमें भारत ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने यहाँ 6 मैच खेले हैं। जिसमें भारत ने 3 जीतें हैं और 2 हारें हैं जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। साउथ अफ्रीका के विरुद्ध इस मैदान पर भारत का उच्चतम स्कोर 234/10 है जबकि न्यूनतम स्कोर भी 200/9 है।


इस मैदान पर भारत की तरफ से एकमात्र शतक यूसुफ पठान (110) ने लगाया है।


इस मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। सचिन ने यहां 9 मैचों में 313 रन बनाए हैं जबकि विराट कोहली ने 5 मैचों में सिर्फ 64 रन बनाए हैं।


आशीष नेहरा ने यहां 4 मैचों में सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए हैं जबकि एकमात्र मैच खेलकर युजवेंद्र चहल ने यहां 5 विकेट झटके हैं।

pic credit to cricket country





No comments:

Post a Comment