Pages

Sunday, February 04, 2018

श्रीलंका की उम्मीदों पर मोमिनुल का पानी...

कल जैसी उम्मीद की जा रही थी आज वही हुआ। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच चटगांव मे खेला गया पहला टेस्ट आज ड्रा पर समाप्त हुआ। हालांकि श्रीलंका कल अच्छी स्थिति में था। आज उसे मैच जीतने के लिए सिर्फ सात विकेट की दरकार थी, लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाज आज सात विकेट नही निकाल सके। आज बांग्लादेश ने सिर्फ 2 विकेट ही खोये। दोनों पारियों में शतक लगाने वाले मोमिनुल को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।

बांग्लादेश ने कल के स्कोर 81/3 से आगे खेलना शुरू किया और सबसे पहले बची हुई 119 रन की बढ़त का बोझ उतारा। लंका ने पहली पारी में 200 रन की भारी-भरकम बढ़त हासिल की थी।
चौथे विकेट के लिए आज मोमिनुल हक और लिटन दास ने 180 रनों की साझेदारी की। मोमिनुल ने 105 रन बनाए लेकिन लिटन दास अपने शतक से चूक गए। लिटन दास ने 182 गेंदों पर 94 रन बनाए। खेल ड्रा घोषित होने तक बांग्लादेश ने 307 रन 5 विकेट पर बना लिए थे।

बांग्लादेश पहली पारी 513/10

मोमिनुल हक 176
रहीम 92
महम्मदुल्लाह 83
तमीम इकबाल 52

श्रीलंका पहली पारी 713/9 (d)

कुशल मेंडिस 196
डिसिल्वा 173
रोशन सिल्वा 109
चांदीमल 87

बांग्लादेश दूसरी पारी 307/5

मोमिनुल 105
लिंटन दास 94

No comments:

Post a Comment