लोकप्रियता
के मामले में भारत की युवा क्रिकेट टीम, देश की सीनियर क्रिकेट टीम के मुकाबले काफी पीछे है लेकिन आपको बता
दें कि यही वो मंच है जिसने भारत को नामी सितारे दिए हैं। ऐसे सितारे जो मौजूदा
समय में भारत का नाम दुनिया भर में रोशन कर रहे हैं।
फिलहाल आर्इपीएल भी यही काम कर रहा है। आपको हैरानी होगी ये जानकर कि जो सीनियर टीम साउथ अफ्रीका में खेल रही है, उस टीम के कई खिलाडी अंडर 19 से ही आये हैं। टीम के शुरुआती तीन खिलाडी ही अंडर 19 का हिस्सा रह चुके हैं। रोहित, धवन, कोहली, कुलदीप यादव आदि सभी खिलाडी पहले युवा टीम के सदस्य थे। इन युवा खिलाड़ियों को लोकप्रियता तब ही मिलती है जब इनकी इंट्री सीनियर टीम में होती है। मोहम्मद कैफ, युवराज और गौतम गंभीर जैसे खिलाडी इसका उदाहरण पेश करते हैं।
फिलहाल आर्इपीएल भी यही काम कर रहा है। आपको हैरानी होगी ये जानकर कि जो सीनियर टीम साउथ अफ्रीका में खेल रही है, उस टीम के कई खिलाडी अंडर 19 से ही आये हैं। टीम के शुरुआती तीन खिलाडी ही अंडर 19 का हिस्सा रह चुके हैं। रोहित, धवन, कोहली, कुलदीप यादव आदि सभी खिलाडी पहले युवा टीम के सदस्य थे। इन युवा खिलाड़ियों को लोकप्रियता तब ही मिलती है जब इनकी इंट्री सीनियर टीम में होती है। मोहम्मद कैफ, युवराज और गौतम गंभीर जैसे खिलाडी इसका उदाहरण पेश करते हैं।
बता
दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018 का फाइनल मैच, फ़िलहाल खेला जा रहा है, और ये दूसरी बार है जब अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और
ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं।
पहली बार जब दोनों में खिताबी मुकाबला हुआ था तब टीम इंडिया ने मुकाबले को जीता था और कुल तीसरी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी थी।
पहली बार जब दोनों में खिताबी मुकाबला हुआ था तब टीम इंडिया ने मुकाबले को जीता था और कुल तीसरी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी थी।
भारत
के सामने एक बार फिर से कंगारूओं की चुनौती खड़ी है। भारतीय टीम का मौजूदा प्रदर्शन
देखकर, भारत के लिए चौथी बार ये खिताब अपने
नाम करने में कोई भी दिक्कत नही होनी चाहिए।
फिलहाल
मैच जारी है...अब से थोड़ी ही देर बाद ये साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम चौथी बार ये
खिताब अपने नाम कर रही है। दोनों ही टीम अब तक सबसे ज्यादा तीन-तीन बार खिताब पर
कब्जा जमा चुकी हैं।
मैच
का नतीजा कुछ ही समय मे आजायेगा, लेकिन
तब तक आप जान लीजिए कि अब तक इस युवा क्रिकेट के खेल में क्या-क्या हुआ। किसने
बनाये हैं सबसे ज्यादा रन,
और किसने लिए
हैं सर्वाधिक विकेट!
अंडर
19 क्रिकेट के ओवर आल रिकॉर्ड की बात करें तो-
भारत
दुनिया की एकमात्र टीम है जो अंडर 19 में लगातार 24 मैच जीत चुकी है।
इधर
ऑस्ट्रेलिया की युवा टीम पारी में सबसे ऊंचा स्कोर खड़ा कर चुकी है। कंगारुओं ने
केन्या के खिलाफ 480/6 रन बनाए हैं, जो कि सर्वाधिक है। वहीं भारत का सर्वाधिक टीम स्कोर 425/3
है, जोकि स्कॉटलैंड के खिलाफ बनाया गया है।
न्यूनतम
स्कोर की बात करें तो, स्कॉटलैंड ने एक मैच में ऑस्ट्रेलिया
के खिलाफ 22 रन बनाए है, जोकि अभी तक का सबसे न्यूनतम स्कोर है।
वहीं
भारत ने अपना न्यूनतम स्कोर 2006 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ ही बनाया है, जोकि 71 रन है।
सर्वाधिक
रन और सर्वाधिक विकेट की बात करें तो, इस मामले में बांग्लादेश के युवा खिलाडी बाजी मार रहे हैं।
बांग्लादेश
के नजमाल हुसैन शान्तो 58 मैचों में सर्वाधिक 1820 रन बना चुके हैं जबकि मेहेंदी
हसन मिराज सर्वाधिक 80 विकेट झटक चुके हैं।
वहीं
भारत के लिए विजय जोल ने 36 मैचों में सबसे ज्यादा 1404 रन बनाए हैं जबकि पीयूष
चावला 37 मैचों में सर्वाधिक 71 विकेट ले चुके हैं।
सर्वाधिक
व्यक्तिगत स्कोर के मामले मे श्रीलंका के हसिथा बोयगोद 191 के स्कोर के साथ सबसे
ऊपर है जबकि भारत के अम्बाती रायडू भी 114 गेंदों में 177 रन की पारी खेल चुके
हैं।
किसी
एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने की बात करें तो मौजूदा सीनियर क्रिकेट टीम के
शिखर धवन ने 7 मैचों में सबसे ज्यादा 505 रन बनाए हैं।
एक
कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के नजमाल हुसैन अपने
नाम कर चुके हैं। हुसैन ने 2015 मे 26 मैच खेलकर 895 रन बनाए थे जबकि भारत के
उन्मक्त चंद ने 14 मैच में 813 रन बनाए हैं।
अंडर
19 में सबसे ज्यादा शतक पाकिस्तान के शमी असलम ने लगाए हैं। इन्होंने कुल 6 शतक
जड़े हैं जबकि भारत की तरफ से उन्मक्त चंद भी 5 शतक जड़ चुके हैं। सर्वाधिक अर्धशतक भी शमी असलम ने ही लगाए हैं। इन्होंने कुल 16
फिफ्टी लगायीं हैं जबकि भारत की तरफ से तन्मय श्रीवास्तव ने 12 फिफ्टी ठोंकी हैं।
ये सभी आंकडे ओवरआल अंडर 19 के हैं। अंडर 19 वर्ल्ड कप से संबंधित रिकॉर्ड के लिए हमारी पिछली पोस्ट पर जाएं।
No comments:
Post a Comment