Pages

Friday, February 02, 2018

जब घुमाया सचिन ने बल्ला हवा में...पहली बार!


वनडे इतिहास में सचिन कई बार अपना बल्ला हवा में लहरा चुके हैं, कभी अर्धशतक के लिए तो कभी शतक के लिए।

इन सबके अलावा एक मौका ऐसा भी है जिसमें सचिन ने वनडे क्रिकेट में पहली बार और सिर्फ एक ही बार अपना बल्ला हवा में उठाया है।

इससे पहले आपको बता दें कि विश्व क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर को मास्टर ब्लास्टर, क्रिकेट का भगवान, रन मशीन आदि नामों से जाना जाता है। भारत मे तो उन्हें किसी पहचान की भी जरूरत नही है, देश का प्रत्येक इंसान किसी न किसी बजह से उनको जरूर जानता होगा। भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने विश्व भर में जो मुकाम हासिल किया है, वो लाजवाब है। क्रिकेट के ज्यादातर रिकॉर्ड सचिन के नाम हैं और जो रेकॉर्ड अभी उनके नाम नही हैं, वो कभी ना कभी सचिन के नाम जरूर रहे होंगे।

आज हम ऐसे ही रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं जो फ़िलहाल सचिन के अलावा कई और खिलाड़ियों के भी नाम हैं लेकिन सबसे पहले ये रिकॉर्ड सचिन ने स्थापित करके विश्व भर में सनसनी फैलाई थी। जो काम दुनिया का कोई खिलाड़ी नही कर सका वो सचिन ने किया।

बात 2009-10 की है, साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर थी। भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे था।

सीरीज का दूसरा मैच ग्वालियर में खेला जा रहा था। भारत ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। सहवाग और सचिन की जोड़ी मैदान पर थी। वीरेंद्र सहवाग 9 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन तीसरे नम्बर पर आये दिनेश कार्तिक ने सचिन के साथ दूसरे विकेट के लिए 194 रनों की साझेदारी की। भारत ने अपनी पारी में 50 ओवरों में 401/3 का स्कोर खड़ा कर दिया।

इस दौरान वनडे के इतिहास में वो हुआ जो उससे पहले कभी नही हुआ था। पारी के आखिरी ओवर में सचिन तेंदुलकर ने 147 गेंदों में वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक जड़ दिया। वनडे में किसी खिलाडी द्वारा 200 का आंकड़ा पहली बार छुआ गया था। इससे पहले वनडे का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 194 रन था। वनडे में दो खिलाडी सईद अनवर और कंवेंट्री 194 रन बना चुके थे। सचिन तेंदुलकर ने इन दोनों के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए वनडे का पहला दोहरा शतक अपने नाम किया। साथ ही सचिन ने पहली और अंतिम बार इस मुकाम पर पहुंचने के बाद अपना बल्ला हवा में लहराया। सचिन ने अपनी बेमिसाल पारी में 25 चौके और 3 छक्के जड़े।

भारत ने इस मैच को 153 रन से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त भी बना ली थी।

आज के समय मे सचिन के अलावा वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल और मार्टिन गुप्टिल वनडे में एक एक बार दोहरा शतक लगा चुके हैं जबकि रोहित शर्मा ये कारनामा तीन बार कर चुके हैं।

मौजूदा समय मे वनडे का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 264 रन है, जो रोहित शर्मा के नाम है।

वनडे में सचिन के नाम दर्ज मुख्य रिकॉर्ड-

वनडे में सर्वाधिक रन (18426)
वनडे में सर्वाधिक शतक (49)
वनडे में सर्वाधिक अर्धशतक (96)
वनडे में सर्वाधिक मैच (463)
वनडे में सर्वाधिक चौके (2016)
वनडे में सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच (62)
वनडे में सर्वाधिक मैन ऑफ द सीरीज (15)
टीम के लिए सर्वाधिक लगातार मैच खेलना (185)
सर्वाधिक वर्ल्ड कप में खेलना (6)
किसी एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन (673)


अंतरष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के आंकड़े-

सचिन ने वनडे में 463 मैच खेले हैं, जिनमे 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं। इन रनों में 195 छक्के और 2016 रन चौके शामिल हैं। इन मैचों में सबसे ज्यादा 49 शतक लगाए हैं जबकि इन शतकों में एक दोहरा शतक भी शामिल है। सिर्फ शतक ही नही सचिन ने सबसे ज्यादा 96 अर्धशतक भी जड़े हैं।

वहीं टेस्ट में सचिन ने 200 मैचों की 329 पारी में सबसे ज्यादा 15921 रन बनाए हैं। इसमें सचिन की औसत 53.79 की रही है। सचिन ने टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं। शतकों में 6 दोहरे शतक भी शामिल हैं। हालांकि सचिन टेस्ट में कोई भी तिहरा शतक नही लगा सके हैं। टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 248 है।

सचिन ने अब तक एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। जिसमे उन्होंने 12 गेंदों में 10 रन बनाए हैं।


No comments:

Post a Comment