Pages

Saturday, February 03, 2018

टी20 में मैक्सवेल और लिन ने न्यूज़ीलैंड को धोया...



सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 7 विकेट से हरा दिया है।

न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 117 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की धारदार गेंदबाजी के आगे न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज सहज नही दिखे। टीम के सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई के अंक में पहुंच सके। कोलिन डी ग्रांडहोम ने सर्वाधिक नाबाद 38 रन बनाए जबकि रॉस टेलर ने 24 रनों का योगदान दिया। एंड्र्यू टाय ने 23 रन देकर 4 जबकि बिल्ली ने 15 रन देकर 3 विकेट लिए।

न्यूज़ीलैंड की पारी के बाद ही मैच में बारिश ने बाधा डाल दी, जिससे खेल को रोकना पड़ा।
बारिश के बाद जब खेल शुरू हुआ तो डकवर्थ नियम के तहत लक्ष्य को संशोधित कर दिया गया।

नए लक्ष्य के अनुसार ऑस्ट्रेलिया को 15 ओवर में 95 रन बनाने थे।
इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि उसके 2 विकेट सिर्फ 10 रन पर गिर गए थे। उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस लिन ने टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। मैक्सवेल ने 24 गेंदों में 40 और लिन ने 33 गेंदों में 44 रन बनाए।

त्रिकोणीय सीरीज की तीसरी टीम इंग्लैंड है।

No comments:

Post a Comment