Pages

Wednesday, February 07, 2018

विराट की एक और धाकड़ पारी, अब होगी गेंदबाज़ों की बारी!



केपटाउन की धरती पर पहला शतक जड़कर कप्तान विराट कोहली ने सीरीज में लगातार
तीसरी जीत की तैयारी कर ली है।

कप्तान कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा शतक जड़ते हुए आज अपने करियर का कुल
34वां शतक पूरा किया है।

कप्तान की एक और शानदार शतकीय पारी ने तीसरे मैच को भी भारत की तरफ मोड़ दिया है।

विराट कोहली ने आज करियर में तीसरी बार 150 का आंकड़ा पार किया और कुल 160 (159 गेंदों में) रन बनाए जिससे भारत निर्धारित 50 ओवरों में 303/6 का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा।

साउथ अफ्रीका के लिए ये स्कोर काफी है। यहाँ से उसके लिए मैच जीतना बिल्कुल भी आसान नही होगा क्योंकि अब तक साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी साधारण रही है जबकि भारतीय स्पिनर पूरी सीरीज में छाए हुए हैं।

मैच में टॉस हारकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, लेकिन टीम की शुरुआत बहुत बेकार रही। पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में शून्य के स्कोर पर ही गिर गया। भारत को दूसरा झटका भी विराट कोहली के रूप में लग गया था लेकिन कोहली ने रिव्यु लिया और किस्मत उनके साथ रही।

इसके बाद शिखर धवन और विराट कोहली ने संभल कर खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी की। धवन 76 रन बनाकर आउट हुए। धवन के अलावा और किसी बल्लेबाज ने कप्तान का साथ नही दिया।किसी और बल्लेबाज ने कोहली का साथ दिया होता तो टीम का स्कोर 350 के आसपास ही होता।

विराट के अलावा धवन ने 76, पांडिया ने 14, रहाणे ने 11, धोनी ने 10, केदार जाधव ने 1 और रोहित शून्य पर आउट हुए।

डुमिनी ने 2 विकेट लिए।

No comments:

Post a Comment