Pages

Wednesday, February 07, 2018

टी20 में ग्लेन मैक्सवेल की दे दनादन पारी...

पिछले मैच की तरह इस मैच में भी ग्लेन मैक्सवेल ने विपक्षी गेंदबाज़ों की जमकर धुलाई करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी है।

बता दें कि होबार्ट में हुये त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया है।

ऑस्ट्रेलिया की यह दूसरी जीत है, इससे पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल और क्रिस लिन की मदद से न्यूज़ीलैंड को बुरी तरह धोया था।

आज के मैच में क्रिस लिन तो शून्य पर आउट हो गए लेकिन मैक्सवेल ने अंग्रेजों की बुरी तरह ख़बर लेते हुए शानदार शतक लगाया।

मैक्सवेल ने अपना शतक तब पूरा किया जब टीम जीत से सिर्फ 1 रन दूर थी और मैक्सवेल को शतक के लिए 3 रन की जरूरत थी। यहां पर मैक्सवेल ने छक्का जड़ते हुए शतक पूरा किया और टीम को जीत दिलायी।

मैक्सवेल ने 58 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 103 रन बनाए। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।

टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को धूल चटाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। लिहाजा टी20 में मिल रही लगातार जीत से ऑस्ट्रेलिया का मनोबल जरूर बढ़ेगा

अंग्रेजों द्वारा मिले 156 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद छोटा साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई भी लक्ष्य छोटा ही साबित होगा जब ग्लेन मैक्सवेल जैसा बल्लेबाज पूरी फॉर्म में हो। ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को पांच विकेट खोकर 19 ओवर में प्राप्त कर लिया। मैक्सवेल के अलावा ओपनर शॉर्ट ने 30 रन बनाए।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहला विकेट 16 रन के स्कोर पर गिर जाने के बाद डेविड मलान ने 36 गेंदों में 50 रन जड़ दिये। मलान ने अपनी पारी में 2 छक्के और पांच चौके लगाये। इनके अलावा सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल और कप्तान मोर्गन ने 22-22 रनों का योगदान दिया। इस तरह इंग्लैंड ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे।

No comments:

Post a Comment