Pages

Saturday, February 10, 2018

अंतिम टेस्ट में श्रीलंका ने बांग्लादेश को धोया, सीरीज भी जीती!



ढाका में हुए सीरीज के दूसरे और अंतिम मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश पर 215 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज को भी 1-0 से अपने नाम कर लिया है।

बता दें कि चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट में दोनों टीमों ने बड़े स्कोर खड़े किए थे, जिससे पहला टेस्ट ड्रा समाप्त हुआ था, लेकिन इस टेस्ट में कोई भी टीम 250 का आंकड़ा भी पार नही कर सकी है। साथ ही मैच का नतीजा भी तीसरे ही दिन निकल आया।


मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला किया। कुशल मेंडिस और रोशन सिल्वा ने शानदार अर्धशतक लगाए, जिससे टीम 222 रन बनाने में कामयाब रही। कुशल मेंडिस ने 68 जबकि रोशन ने 56 रन बनाए। तैजुल इस्लाम और अब्दुर रज्ज़ाक ने 4-4 विकेट झटके।

इसके जबाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में सिर्फ़ 110 रन ही बना सकी। सबसे ज्यादा रन मेहंदी हसन ने बनाये। उन्होंने 38 रन बनाए। इनके अलावा लिटन दास ने 25 रन बनाये। श्रीलंका के लिए दिलरूवान परेरा और अकीला धनन्जय ने 3-3 विकेट लिए।

पहली पारी में 112 रन की बढ़त हासिल करने के बाद श्रीलंका ने दूसरी पारी में रोशन सिल्वा (70 नाबाद) और दिनेश चंडीमल (30) की मदद से 226 रन बनाए।इस तरह श्रीलंका ने बांग्लादेश को चौथी पारी में जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य रखा।

मैच के चौथे दिन बांग्लादेश अकीला धनंजय और रंगना हेराथ के सामने टिक नही पाया और महज 123 रनों पर सिमट गया। सबसे ज्यादा 33 रन मोमिनुल हक ने बनाये। अकीला ने 5 और हेराथ ने 4 विकेट लिए।

इस तरह श्रीलंका ने मैच को 215 रनों से जीत लिया और सीरीज भी 1-0 से अपने नाम की।

रोशन सिल्वा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला।


Pics credit to cricket country

No comments:

Post a Comment