डरबन के मैदान पर भारत ने उम्मीद के विपरीत प्रदर्शन करते हुये साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली जीत दर्ज कर ली है। आज हुये सीरीज के पहले मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर, सीरीज में 1-0 की उपयोगी बढ़त बना ली है।
बता दें कि मैच में अफ्रीकी कप्तान डुप्लेसिस ने शतक लगाया था, लेकिन विराट कोहली और अजिंक्या रहाणे की रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी ने उनकी शतकीय पारी पर पानी फेर दिया है।
अफ्रीकी टीम द्वारा मिले 270 रनों के लक्ष्य का पीछा भारत ने बखूबी किया। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 33 रनों की साझेदारी की। रोहित ने तेजी से रन बनाने के चक्कर मे 20 रन पर अपना विकेट गँवा दिया। इधर शिखर धवन भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन विराट कोहली की एक गलत कॉल ने उन्हें रनआउट करवा दिया। धवन ने 6 चौकों की मदद से 29 गेंदों में 35 रन बनाए।
इसके बाद विराट कोहली और अजिंक्या रहाणे ने तीसरे विकेट के लिए 189 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। डरबन के मैदान पर ये सबसे बड़ी साझेदारी है। विराट ने करियर का 33वां शतक जड़ते हुए शानदार 112 रन बनाए। वहीं अजिंक्य रहाणे ने भी 79 रनों की लाजबाब पारी खेली और टीम में अपनी मौजूदगी का एहसास कराया। अंत मे पांडिया और धोनी ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम का फैसला ज्यादा असरदार साबित नही हुआ। भारतीय स्पिनर यजुर्वेद चहल और कुलदीप यादव ने अफ्रीका के बल्लेबाजों को पिच पर टिकने ही नही दिया। हालांकि कप्तान डुप्लेसिस ने करियर का 9वां शतक जड़ते हुए शानदार 120 रन बनाए। मगर डुप्लेसिस के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज ज्यादा कमाल ना कर सका।
एक समय साउथ अफ्रीका ने 134 के स्कोर पर 5 विकेट खो दिये थे। टीम के कप्तान डुप्लेसिस ने यहाँ से टीम को उबारा और शानदार शतक लगाया। डुप्लेसिस ने 6वें विकेट के लिए क्रिस मौरिस (37) के साथ मिलकर 74 रन जोड़े, इसके बाद सातवें विकेट के लिए आदिले फेलुकुवायो के साथ 56 रन जोड़े।
कुलदीप यादव ने 34 रन देकर 3 विकेट जबकि चहल ने 45 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। इन दोनों गेंदबाज़ों के सामने अफ्रीका के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत के बाबजूद अपनी पारी को आगे नही ले जा सके।
सीरीज का दूसरा मैच 4 फरबरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment