Pages

Sunday, October 29, 2017

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच


भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच आज कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें एक एक मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। अगर भारत आज का मैच जीतने में कामयाब रहता है तो चैंपियंस ट्रॉफी को छोड़कर भारत की लगातार सांतवी द्विपक्षीय सीरीज में जीत होगी। इससे पहले भी भारत 2007 से 2009 के बीच लगातार 6 वनडे सीरीज़ जीत चुका है।अब भारत अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब है। पिछले साल भारत दौरे पर आयी न्यूज़ीलैंड टीम ने भारत को कड़ी टक्कर दी थी हालांकि भारत सीरीज को 3-2 से जीतने में कामयाब रहा था। ग्रीनपार्क में जब न्यूज़ीलैंड की टीम भारत के खिलाफ सीरीज के अंतिम मैच में उतरेगी तो उसकी नजरें भारत को पटखनी देकर पिछली सीरीज में मिली हार का बदला लेने पर होंगी। कानपुर में रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने यहां कुल 13 मैच खेले हैं जिसमें उसने 9 मैचों में जीत दर्ज की है। 
भारत का मौजूदा प्रदर्शन देखने के बाद यहां इस मैच में कीवी टीम को हराना कोई 
कठिन कार्य नही लग रहा है हालांकि न्यूज़ीलैंड ने मुम्बई में खेले गये सीरीज के 
पहले ही मैच भारत को हराकर सीरीज में रोमांच पैदा कर दिया था और भारत को ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया था जहां से भारत को अगला मैच जीतना जरूरी हो गया था हालांकि भारत ने पुणे में अगला मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली। बता दें कि एकदिवसीय सीरीज के आज आखिरी मैच के बाद दोनों टीमों को तीन 20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 1 नवंबर को दिल्ली में खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment