2003 क्रिकेट वर्ल्ड
कप के दौरान डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन देकर 6 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाने वाले बांये हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा न्यूज़ीलैंड
के खिलाफ टी20 मैच खेलने के
बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। लगभग 20 साल के करियर में 163 मैच खेल चुके आशीष नेहरा कई बार चोटों से
जूझते रहे हैं, कुल 12 बार हुए उनके ऑपरेशन इसका सबूत देते हैं लेकिन
इसके बाबजूद उनमे उर्जा की कमी कभी नही देखी गई। 38 की उम्र में भी उनकी तेजी किसी युवा गेंदबाज को
टक्कर देती है। जहीर खान के साथ गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए इस बांये के तेज गेंदबाज ने कई बार
विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को अपनी स्विंग और तेजी से डराया है। 1999 में श्री लंका के खिलाफ टेस्ट में आगाज करने वाले
नेहरा ने 17 टेस्ट मैचों में
कुल 44 विकेट हासिल किए
जबकि 2001 में जिम्बाब्बे
के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट की शुरुआत करते हुए कुल 120 मैचों में गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाली। इस
दौरान उन्होंने 157 विकेट हासिल
किए। वहीं 26 टी20 अंतरष्ट्रीय मैचों में कुल 34 विकेट अपने नाम किये।
No comments:
Post a Comment