भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज का आखिरी मुकाबला आज नागपुर में खेला जाएगा। दोनों टीमें शुक्रवार को ही यहां पहुंच कर अभ्यास में जुटी हुई हैं। टीम इंडिया सीरीज के शुरुआती तीन मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है। यह मुकाबला भारत के लिए एक वजह से और काफी खास है कोहली सेना इसे जीतकर वनडे में एक बार फिर से नंबर वन टीम का ताज हासिल करना चाहेगी गौरतलब है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में 21 रनों से मिली हार के साथ ही भारत ने आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन की पोजिशन भी गंवा दी है, इंदौर वनडे में जीत हासिल कर भारत ने नंबर की पोजिशन पाई थी लेकिन बेंगलुरु में हार के बाद भारतीय टीम नंबर वन की पोजिशन गंवा दी अब लेकिन भारत के पास दोबारा नंबर वन बनने का मौका है अगर भारत नागपुर में जीत हासिल कर ले लेकिन पिछले मैच में भारत को 21 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत के सूखे को ख़त्म कर चुकी है। गौरतलब है ऑस्ट्रेलिया को विदेशी धरती पर 13 मैचों के अंतराल पर जीत नसीब हुई है और अब उसकी निगाहें नागपुर वनडे को जीतकर सीरीज के सुखद अंत पर होंगी जबकि टीम इंडिया सीरीज के आखिरी मैच को अपने नाम करके वापस जीत के ट्रैक पर आना चाहेगी और वनडे में एक बार फिर से नंबर वन टीम का ताज हासिल करना चाहेगी। पिछले मैच में विराट कोहली ने अपने मुख्य गेंदबाजों को आराम देकर उमेश यादव, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को मौका दिया था। इन गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 334 रनों का स्कोर बनाया था। अब देखना होगा कि विराट कोहली नागपुर में उतरेंगे तो किस टीम के साथ खेलना पसंद करेंगे। शिखर धवन और लोकेश राहुल को अंतिम मैच में मौका मिलेगा या नही ये आज टॉस के बाद साफ हो जाएगा। नागपुर में आंकड़ो पर नजर डालें तो इस मैदान पर पहला वनडे मैच और आखिरी वनडे मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही हुये हैं। ये दोनों ही मुकाबले भारत ने जीतें हैं। भारत ने यहां खेले कुल 4 में से यही दोनों मैच अपने नाम किये है जबकि अन्य मुकाबलों में उसे साउथ अफ्रीका और श्री लंका से हार झेलनी पड़ी है।
No comments:
Post a Comment