Pages

Tuesday, October 31, 2017

दिल्ली में पहला टी20 आज, नेहरा की होगी विदाई


एकदिवसीय सीरीज में न्यूज़ीलैंड को 2-1 से हराने के बाद अब टीम इंडिया दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर टी20 सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी। टीम इंडिया यहां पहला बार कोई टी20 अंतरष्ट्रीय मैच खेलने जा रही है जबकि न्यूज़ीलैंड की टीम कोटला में अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2016 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेल चुकी है। यह मैच न्यूज़ीलैंड 7 विकेट से हार गयी थी। वनडे सीरीज में मिले रोमांच के बाद क्रिकेट प्रेमी तीन मैचों की इस टी20 सीरीज को भी रोमांचक होना बता रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया को पहली बार कोई टीम बराबर की टक्कर देती हुई नज़र आरही है। कहना गलत नही होगा कि अगर न्यूज़ीलैंड को किस्मत का थोड़ा भी सहारा मिला होता तो सीरीज का परिणाम कुछ और ही होता। फ़िलहाल भारतीय टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए हर सीरीज में विपक्षी टीम को धूल चटा रही है और अब मौजूदा टी20 सीरीज को जीतकर न्यूज़ीलैंड को खाली हाथ घर भेजना जरूर चाहेगी जबकि न्यूज़ीलैंड की टीम एकजुट होकर प्रदर्शन का स्तर उठाकर वनडे सीरीज में मिली करीबी हार का हिसाब बराबर करना जरूर चाहेगी।
नेहरा आज लेंगे क्रिकेट से विदाई
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा आज अपना आखिरी अंतरष्ट्रीय मैच खेल कर क्रिकेट से विदाई ले लेंगे। सन 1999 में श्री लंका के विरुद्ध अंतरष्ट्रीय क्रिकेट में आगाज करने वाले आशीष नेहरा अब तक कुल 17 टेस्ट, 120 वनडे और 26 टी20 मैच खेल चुके हैं। लगभग 20 साल के करियर में 163 मैच खेल चुके आशीष नेहरा कई बार चोटों से जूझते रहे हैं, कुल 12 बार हुए उनके ऑपरेशन इसका सबूत देते हैं लेकिन इसके बाबजूद उनमे उर्जा की कमी कभी नही देखी गई।
2003 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन देकर 6 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाने वाले बांये हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा 38 की उम्र में भी अपनी तेजी से किसी युवा गेंदबाज को टक्कर देते है।  जहीर खान के साथ गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए आशीष नेहरा ने कई बार विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को अपनी स्विंग और तेजी से डराया है। नेहरा ने 17 टेस्ट मैचों में कुल 44 विकेट हासिल किए जबकि 2001 में जिम्बाब्बे के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट की शुरुआत करते हुए कुल 120 मैचों में गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाली। इस दौरान उन्होंने 157 विकेट हासिल किए। टी20 मैचों में 34 विकेट हासिल करने वाले इस बांये हाथ के तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी टी20 मैच इसी साल फरबरी में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था।


No comments:

Post a Comment