Pages

Monday, September 25, 2017

टीम इंडिया विजय रथ पे सवार, फिंच का शतक गया बेकार


टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में 5 विकेट से हराकर सीरीज पर 3-0 की अजय बढ़त बना ली है। इंदौर वनडे को जीतकर टीम इंडिया ने एकदिवसीय मैचों की लगातार छठवीं सीरीज में जीत दर्ज की है जबकि विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को लगातार चौथी सीरीज में जीत दिलायी है। इसके साथ ही विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में लगातार 9 वनडे मैच जीतकर धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। इससे पहले भारत ने धोनी की कप्तानी में लगातार 9 वनडे मैच जीतें है।
इंदौर में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 294 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत उम्मीद से ज्यादा बेहतर रही। भारत के दोनों ओपनर बल्लेबाज रहाणे (70) और रोहित शर्मा (71) ने पहले विकेट के लिए 21.4 ओवरों में 139 जोड़कर लक्ष्य को बौना साबित कर दिया। इन दोनों बल्लेबाज़ों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर शुरू से ही दबाव बना दिया हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने जल्दी-जल्दी 4 विकेट लेकर इससे उभरने की कोशिश जरूर की लेकिन भारत के उभरते आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को सोचने-समझने का मौका ही नही दिया और जीत को ऑस्ट्रेलिया से बहुत दूर ले गए। हार्दिक पांड्या को आज बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया था और उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेलकर टीम मैनेजमेंट के फैसले को सही साबित कर दिया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को एक मौका मिला था पर स्टीव स्मिथ ने उनका कैच छोड़ दिया जिसका फायदा उठाते हुए पण्डिया ने 78 रन की शानदार पारी खेली और भारत की जीत सुनिश्चित की। इसके अलावा कप्तान कोहली (28) और मनीष पांडे (नाबाद 36) रन ने भी  टीम को अपना अपना योगदान दिया। इससे पहले सीरीज में पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एक समय जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 350 के पार लग रहा था लेकिन अंत मेँ भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 293 रनों पर रोक दिया। चोट के बाद टीम में शामिल हुए फिंच (124) ने बेहतरीन शतक लगाते हुए साथी बल्लेबाज डेविड वार्नर (42) के साथ पहले विकेट के लिए 70 रन और कप्तान स्टीव स्मिथ (63) के साथ दूसरे विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी की। एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 224 रन पर एक विकेट था जबकि 13 ओवर का खेल बाकी था। वहाँ से ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरना शुरू हुए जिससे ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर तक नही जा सका। इंडिया के लिए कुलदीप यादव और बुमराह ने दो दो विकेट और चहल व पांडिया ने एक एक विकेट अपने नाम किया। सीरीज का चौथा मैच 28 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा।


No comments:

Post a Comment