Pages

Thursday, September 28, 2017

बेंगलुरु वनडे: भारत को मिला 335 रनों का लक्ष्य

सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 335 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर अच्छी स्थिति में पहुंच कर लड़खड़ा गया। पिछले मैच की ही तरह इस मैच में भी वार्नर और फिंच ने ऑस्ट्रेलिया को ठोस शुरुआत दी। जब लग रहा थी कि ऑस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब होगी तब भारतीय गेंदबाजों ने मैच में बापस आते हुए ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीन झटके दिए और उसे बडे स्कोर तक जाने से पहले ही रोक दिया हालांकि फिर भी ऑस्ट्रेलिया 300 का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो गयी। बेंगलुरु के चेन्नास्वामी में खेले जा रहे सीरीज के चौथे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी  ऑस्ट्रेलिया की टीम ने डेविड वार्नर (124) और फिंच (94) की मदद से पहले विकेट के लिए 231 रनों की साझेदारी की। इसके बाद टीम इंडिया ने मैच में वापसी करते हुए पहले डेविड वार्नर को जाधव के द्वारा आउट किया उसके बाद उमेश यादव ने स्मिथ (3) और फिंच का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को मुसीबत में डाल दिया। लेकिन इसके बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब (43) और ट्रेविस हेड (29) ने मोर्चा संभाला और टीम को 300 के पार पहुंचाया। हालांकि फिंच केबल 6 रनों से सीरीज में लगतार दूसरे शतक से चूक गए। भारत के लिए उमेश यादव ने 71 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। भारत सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुका है।

No comments:

Post a Comment