बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हरा दिया है। हालांकि टीम इंडिया पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है। विदेशी धरती पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को 13 मैचों के बाद जीत मिली है जबकि भारत को 9 मैचों के बाद पहली हार मिली है। करियर का 100वां मैच खेल रहे डेविड वार्नर ने शानदार 124 रन बनाए जबकि आरोन फिंच सीरीज में लगातार दूसरे शतक से महज 6 रन से चूक गए। वार्नर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।
बेंगलुरु में जब भारतीय टीम मैदान पर उतरी तो जीत का दावेदार उसे ही माना जा रहा था लेकिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शुरू से ही मैच पर अपनी पकड़ बना ली और मैच को सही अंजाम पर ले जाकर खत्म किया। ऑस्ट्रेलिया के दोनोँ ओपनरों ने पहले विकेट के लिए 231 रनों की साझेदारी की। आरोन फिंच (94) अपने लगातार दूसरे शतक से चूक गए लेकिन करियर का 100वां मैच खेल रहे डेविड वार्नर (124) ने एकदिवसीय मैचों में अपना 14वां जबकि भारत के खिलाफ दूसरा शतक पूरा किया। 231 के कुल योग पर दोनों के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया लड़खड़ाने लगी। कप्तान स्टीव स्मिथ 3 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद ट्रेविस हेड (29) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (43) ने पारी को संभालते हुए चौथे विकेट के लिये 63 रन जोड़े और टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया। अंत मे स्टोनिस (9 गेंदों में 15 रन) की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 334 रन बनाए। भारत के लिए उमेश यादव ने 71 रन देकर 4 विकेट जबकि केदार जाधव ने 38 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत भी शानदार रही। पहले विकेट के लिए अजिंक्या रहाणे (53) और रोहित शर्मा (65) ने 18.2 ओवरों में 106 रनों की साझेदारी की। 135 रनों के कुल योग पर रोहित शर्मा रनआउट हो गए जबकि 21 रन बनाकर विराट कोहली भी पवेलियन लौट गए। टीम पर आए हार के संकट को दूर करने की जिम्मेदारी संकटमोचक हार्दिक पंड्या (41) और केदार जाधव (41) ने उठायी लेकिन रनगति बढ़ाने के चक्कर मे हार्दिक पंड्या अपना विकेट गंवा बैठे। अंत में मनीष पांडे (33) और धोनी (13) ने जिम्मेदारी संभालने की कोशिश की लेकिन गेंद और रन के अंतर को कम करने के चक्कर मे दोनों ही आउट होकर वापस लौट गए। अंत मे भारत लक्ष्य से 21 रन पीछे रह गया और ऑस्ट्रेलिया ने विदेशी धरती पर 13 मैचों के बाद पहले जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से रिचर्डसन ने 3 व कूल्टर नाइल ने 2 विकेट लिए जबकि जम्पा और कम्मिन्स ने 1-1 विकेट लिए। भारत की हार का सीरीज पर कोई फर्क नही पड़ा क्योंकि भारत ने पहले तीन मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। सीरीज का अंतिम मैच रविवार को नागपुर में खेला जाएगा।