मैच की तीसरे दिन एबी डिविलयर्स के शानदार शतक
की बदौलत साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया पर 139 रनों की बड़ी बढत हासिल कर ली है। एबी
डिविलयर्स ने नाबाद 126 रन बनाये। पोर्ट एलिजबेथ में चल रहे दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया
नें पहली पारी में 243 रन बनाये थे। इसके जबाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 382
रन बनाये है।
एबी डिविलयर्स के अलावा साउथ अफ्रीका के लिये
डीन एल्गर ने 57 और अमला नें 56 रन बनाये। फिलैंडर ने 36 और महाराज ने 30 रन
बनाये। पुछल्ले बल्लेबाजों की मदद से अफ्रीका 100 से ज्यादा की बढ़त हासिल करने
में कामयाब रहा।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इस दूसरे टेस्ट में
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद शानदार रही
थी लेकिन बाबजूद इसके टीम बड़ा स्कोर खड़ा नही कर सकी। टीम सभी विकेट खोकर
243 रन ही बना सकी। पहले विकेट के लिए कैमरन बेनक्राफ्ट (38) और वार्नर (63) ने 98
रन की साझेदारी की थी। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और टीम के बल्लेबाज
एक एक कर अपना विकेट खोते रहे। पुछल्ले बल्लेबाज अफ्रीका के गेंदबाज़ों
का सामना नही कर सके। कागिसो रबाडा ने पारी में 5 विकेट लिए।
पहला मैच 118 रनों से जीतकर ऑस्ट्रेलिया 4
मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।
No comments:
Post a Comment