Pages

Tuesday, April 24, 2018

लगातार हार, बाबजूद इसके मुंबई इंडियंस ही करेगी चमत्कार!


गत विजेता टीम के लिए आईपीएल का यह सीजन इतना शानदार नहीं रहा है, और टीम को अपने 5 में से 4 मुकबालों में शिकस्त झेलनी पड़ी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस की।

आमतौर पर तो मुंबई इंडियंस शुरूआती मैचों मे यही प्रदर्शन दिखाती है, लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे जाता है वैसे-वैसे ही ये टीम चैंपियंस की तरह खेलने लग जाती है। यही कारण है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान को भी यकीन है कि टीम पहले की तरह एक बार फिर वापसी करने में कामयाब रहेगी।

रोहित शर्मा का इशारा शायद साल 2015 की तरफ है, जहां टीम को अपने पहले 6 में से 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन फिर टीम ने शानदार वापसी करते हुए न सिर्फ प्ले ऑफ में जगह बनाई, बल्कि दूसरी बार टूर्नामेंट को अपने नाम किया। लगभग हर साल मुंबई की टीम ऐसे ही शुरूआत करती है और बीच टूर्नामेंट में रफ्तार पकड़ती है।

फिलहाल इस सत्र में मुंबई की टीम के लिए ज्यादा दुख की बात यह रही कि चारों मुकाबले वो अंतिम ओवर में हारे और लगभग हर एक मैच में उनके पास जीतने का पूरा मौका था। टीम ने अपने प्रदर्शन से फैंस को काफी निराश किया है, लेकिन यही टीम अपने प्रदर्शन से फैंस को खुश करना भी जानती है। हालांकि इस बार मुंबई के लिए चुनौती आसान नहीं होने वाली, क्योंकि बाकी टीमों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे मुंबई इंडियंस को अगले दौर में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

आज मुंबई की टीम का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से अपने ही घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है, और टीम उम्मीद करेगी कि इस मैच के जरिए एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटा जाए। मुंबई इंडियंस को अंतिम ओवर में अपने गेंदबाजी पर ध्यान देना होगा, क्योंकि लगातार अंतिम ओवर में टीम ज्यादा रन लुटा रही है।
मुख्य गेंदबाज बुमराह अंतिम समय मे अपनी लाइन-लेंथ से भटकते नजर आ रहे। इस बात का ध्यान भी मुंबई इंडियंस को रखना होगा।

वंही सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है और चोट के कारण टीम के प्रमुख तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। मैच से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए टीम के कप्तान केन विलियमसन ने इस बात की जानकारी दी। उन्होने कहा इसके अलावा हमें उम्मीद है कि पिछले मैच में बाहर बैठने वाले शिखर धवन इस मैच में वापसी करेंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद की शुरूआत इस साल शानदार रही थी और उन्होंने अपने पहले तीनों मैचों में शानदार जीत दर्ज की थी। हालांकि पिछले दो मैचों से टीम की लय बिगड से गई है और उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

इन दोनों हार में एक चीज थी, जिसके ऊपर हैदराबाद टीम को ध्यान देना चाहिए, वो है राशिद खान की गेंदबाजी। इन दोनों ही मुकाबलों में राशिद काफी महंगे साबित हुए और वो साथ ही में ज्यादा विकेट चटकाने में भी कामयाब नहीं हुए। फिर भी ऐसा लग रहा है कि टीम के कप्तान इस बात से ज्यादा चिंतित नहीं है और उन्होंने अपने गेंदबाज का बचाव करते हुए कहा, "राशिद एक शानदार गेंदबाज हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट में ऐसे मौके आते हैं, जब गेंदबाज के ऊपर दबाव डाला जाता है। वो बड़ी मजबूती से वापसी करेंगे और मुझे उनके ऊपर पूरा विश्वास है।"

हैदराबाद की टीम उम्मीद कर रही होगी कि टीम को भुवनेश्वर कुमार की ज्यादा कमी न खले और वो इस मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। भुवी इससे पहले भी इस सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में कमर में चोट के कारण ही नहीं खेल पाए थे।

मैच रात 8 बजे से मुंबई के घरेलु मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा।

Match preview by Gourav SHARMA